जिला प्रशासन बाॅंदा द्वारा आयोजित_ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में _अवस्थी पार्क बाॅंदा में _साप्ताहिक योग शिविर का _अपर जिलाधिकारी बाॅंदा द्वारा किया गया शुभारंभ__#
1 min readजिला प्रशासन बाॅंदा द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में अवस्थी पार्क बाॅंदा में साप्ताहिक योग शिविर का अपर जिलाधिकारी बाॅंदा द्वारा किया गया शुभारंभ
बाॅंदा, 15 जून 2024
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आज अवस्थी पार्क बाॅंदा में साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ जिला प्रशासन बाॅंदा एवं आयुष विभाग की तरफ से किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों योग साधकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी बाॅंदा राजेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्जवलन कर योग शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा० निरेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी तहसील मुख्यालयों, ग्रामपंचायतों, शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य संस्थानों में गत वर्षों की भांति सामूहिक योग किया जायेगा, जिसका मुख्य समारोह पुलिस लाईन बाॅंदा के प्रांगण में सम्पन्न होगा। उदघाटन समारोह का संचालन डॉ० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने करते हुए ऋषि पतंजलि के अष्टांग योग की चर्चा करते हुये यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि का उल्लेख किया। इसके पश्चात योगाचार्य प्रकाश साहू तथा डा० भरतलाल ने योग प्रोटोकॉल का सभी को अभ्यास कराया। पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने योग को नियमित करने की सभी से अपील करते हुये बाॅंदावासियों का आह्वान किया कि आगामी 21 जून को सभी लोग सामूहिक रूप से योग कर एक सकारात्मक मिसाल कायम करें। इस अवसर पर पद्मश्री उमाशंकर पांडेय तथा जिला प्रशासन ने विशेष रूप से योगाचार्य प्रकाश साहू तथा पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह की समाजिक योगदान के लिए प्रशंसा करते हुए उन्हें योग मंच पर सम्मानित किया।



उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703