संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे से लटका मिला शव परिजनों का रो – रोकर बुराहाल
1 min read
बहराइच

युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला
बहराइच खेत में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव ग्राम बिराहिम डीहा थाना फख्ररपुर के नानबाबू यादव पुत्र राजेश उम्र 22 का शव पेड़ से लटकता मिला।सूचना पर थाना फखरपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु भेजा। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ; सीओ रूपेंद्र कुमार गौड से लिपट कर रोया परिवार। घटना स्थल की जांच कर परिजनों को ढांढस बंधाते सीओ कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ नजर आए |
रिपोर्टर – शास्त्र तिवारी ब्यूरो