दीपार्थ सेवा संघ द्वारा एस एच जी के सदस्यो के साथ विश्व महावारी स्वच्छता दिवस मनाया गया
1 min read
कानपुर

आज दिनांक 28/5/24 को दीपार्थ सेवा संघ द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम एक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष राम नारायन जी, समन्यवक मीरा चौरसिया, सदस्य स्वेता शुक्ला, दीपा, रचना, मधू, तथा सांझा प्रयास से मंजू लता दुवे सभी सदस्यो का स्वागत करके किया इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम मे सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास नेटवर्क रिसर्च एवं ट्रेनिंग आफीसर मंजू लता दुवे ने सभी सदस्यो “विश्व माहवारी स्वच्छता ” 28 मई को क्यो मनाया जाता है। जानकारी तथा माहवारी के दौरान आने वाली समान्य परेशानियां के बारे में बताया तथा इसके उपाय साथ ही गलत भ्रान्तियों को भी तोड़ा कार्यक्रम को गति देते हुऐ सभी सदस्यों को लीफ लेट देते हुए MTP एक्ट संसोधित 2021 की जानकारी देते हुए गर्भ निरोधक साधनों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हे यह भी बताया कि साझा प्रयास महिला स्वास्थ्य के मुद्दे सुरक्षित गर्भ समापन तथा समस्याओं के प्रचार पर कार्य करती है ताकि महिला मृत्यू दर मे कमी लाई जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष राम नारायन, समन्वयक मीरा चौंरासिया, स्वेता शुक्ला, रचना, मधु , दीपा तथा 48 से अधिक सदस्यो सहित सांझा प्रयास कार्यक्रम की मंजू लता दुबे उपस्थित रही।