32 करोड़ की लागत से बन रही 17 किमी लंबी सड़क,की जांच करने पहुंचे विधायक, ठेकेदार व अधिकारीयों पर लगाया आरोप
1 min read“पेन से उखाड़ दे रहे हैं सड़क”
शाहजहांपुर

सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनवाई ,पुवायां विधानसभा के विधायक BJP के हैं चेतराम,
एक तरह से जिला वर्तमान में PWD मंत्री का गृह जनपद है,
मंत्री जी इस समय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और विधायक जी मंत्री जी के विभाग की 32 करोड़ की लागत से बनी सड़क पेन से उखाड़े डाल रहे
32 करोड़ की लागत से बन रही है 17 किमी लंबी सड़क
बिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है सड़क,
विधायक ने जिम्मेदार जेई और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी,
विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया,
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक चेतराम…