पुलिस की टीम के द्वारा मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकी से किया गिरफ्तार
1 min readबाराबंकी में गिरफ्तार हुए मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी।
बाराबंकी
मेरठ पुलिस की टीम विधायक को लेकर हुई रवाना।हाईकोर्ट ने विधायक के खिलाफ जारी किया है एनबीडब्ल्यू वारेंट।
पुराने केस में 100 नोटिस भेजे जाने के बाद भी कोर्ट नहीं पहुंचा था सफीक अहमद।कोर्ट के आदेशों के अवहेलना मामले मे हुई गिरफ्तारी।मेरठ के सपा विधायक को जैदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
