राम द्रोही वह है जो राम भक्तों पर गोलियां चलवाते है, आतंकियों का केश वापस लेते हैं :- मुख्यमंत्री योगी
1 min readबट गया राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच चुनाव, सीएम योगी आदित्यनाथ
राम द्रोही वह है जो राम भक्तों पर गोलियां चलवाते है, आतंकियों का केश वापस लेते हैं
मिल्कीपुर/अयोध्या
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में मिल्कीपुर विधानसभा के डीबीएस मेमोरियल हॉस्पिटल के पीछे मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पूरे देश के अन्दर 3 चरण का चुनाव बाकी है। यह पहला चुनाव हैं देश की जनता का एक ही स्वर है एक बार फिर मोदी सरकार, 400 पार का नारा लगा रही है। वर्तमान का ये चुनाव राम द्रोही और राम भक्तों के बीच बट गया है,राम द्रोही वो है जो भक्तों पर गोलियां चलवाते है, आतंकियों का केश वापस लेते हैं, विकास में रोड़ा बनते हैं, गरीबों का हक मारते हैं,जो देश में आतंकवाद की जड़ है वो राम द्रोही है।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुऐ कहा की एक सरकार ऐसी भी थी की माफियाओं को गले का हार बना कर रखते थे,भू माफिया पशु माफिया,वन माफिया, शराब माफिया तमाम माफिया उत्तर प्रदेश में पाले गये थे यूपी के बारे में लोग तमाम प्रकार की बातें करते थे , लेकिन आपके वोट की ताकत है की 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ और माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं, राम भक्त वह है जो देश का सम्मान बढ़ाये गरीबों की सुने मोदी जी राम भक्त हैं। कांग्रेस सपा शासन के काल में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता था लेकिन जब डबल इंजन की सरकार बनी तो भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहां की मैंने वर्ष 2017 में कहा था अयोध्या को देश की सबसे अच्छी नगरी बनाएंगे और अयोध्या आज चमक रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह राजा विक्रमादित्य की नगरी है यह विश्व विख्यात थी है और हमेशा रहेगी। अयोध्या में फोर लेन की कनेक्टिविटी है, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, निषाद राज के नाम रैन बसेरा है, और माता शबरी के नाम से भोजनालय है महर्षि राजा दशरथ के नाम से मेडिकल कॉलेज है यह अयोध्याका विकास है
,80 करोड लोगों को राशन मिल रहा है 7 करोड लोगो का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है जिनके पास नहीं है उनके उपचार का खर्चा हम उठाएंगे, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिल रही है 10 करोड़ परिवार को सिलेंडर मिला है। चार करोड़ मकान बन चुके हैं जितने बचे हैं अगले तीन वर्षों में उनका भी बनेगा कांग्रेस सपा जब मिलते हैं तो समझो अपशगुन होने वाला है इनकी सरकार में अयोध्या में आतंकवादी हमला हुआ था कांग्रेस दलितों पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती हैं लेकिन हम ये नहीं होने देंगे उनकी मंशा है सम्पत्ति का सर्वे करा कर आपके द्वारा जमा की गयी सम्पत्ति गुड़ों में बांट देंगे इनके अन्दर औरंगजेब की आत्मा आई गयी हैं ये खून चुसवा हैं जजिया कर वसूलना चाहते हैं लल्लू सिंह राम भक्त है पूरा जीवन राम के लिए समर्पित कर दिया, लोकतंत्र में सबसे बढ़ा धाम जनता जनार्दन की सेवा है मोदी जी भारत के विकास के रथ के साथ है 20 मई को घर-घर जाकर एक एक वोट कमल पर डलवायें चुनाव के दिन पहले मतदान फिर जलपान।
भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह अपने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में आतंकवाद, अलगाववाद, सांप्रदायिक दंगे, और बड़े-बड़े घोटाले हो रहे थे, तो अपने 2014 में गरीब के बेटे को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया, जब वह प्रधानमंत्री बना तो वह देशकी जनता का ख्याल रखा और जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई। उन्होंने अभी कहा कि 2017 से पहले अखिलेश यादव की सरकार थी। जब मोदी सरकार कोई भी योजना बनाकर जनता के लिए भेजती तो उसे अखिलेश सरकार लागू नहीं करती थी। जब आप लोगों ने भाजपा को जिताया तो सभी जन कल्याणकारी योजना सब लोगों के बीच पहुंच रही है। प्रदेश में दंगा करने वाले लोग दंगा करने से पहले सौ बार बार सोचते हैं। विधायक रामचंद्र यादव अमानीगंज, गिरीश पति त्रिपाठी चेयरमैन अयोध्या , जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मां कामाख्या धाम शीतला प्रसाद शुक्ला, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, गौकारण द्विवेदी पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय, कमला शंकर पांडेय, चंद्रबली सिंह, जनार्दन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र, मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, अजय सिंह, समेत भाजपा नेता एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाददाता :- दिनेश कुमार
