गरीबों द्वारा हक मांगने पर राशन की दुकान पर कोटेदार गोली मारने के लिए देता है धमकी
1 min readगरीबों द्वारा हक मांगने पर राशन की दुकान पर कोटेदार गोली मारने के लिए देता है धमकी
धमकी से भयभीत ग्रामीणों ने कोटा हटाने को लेकर रोड़ किया जाम, सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मोतिगरपुर/सुलतानपुर
मामला थाना अंतर्गत ढेमा बाजार से जुड़ा हुआ है, जहां के रहने वाले कोटेदार मोनू के यहां राशन कार्ड राशन लेने गई तो उन्हें 5 किलो राशन के स्थान पर 3 किलो राशन सरकारी गल्ले के दुकान से दिया जा रहा है। पूरा 5 किलो राशन की मांग करने लगे और बात बढ़ गई और गाली गलौज करने लगे, महिलाओं व पुरुषौ का आरोप लगाया कि कट्टा दिखाते कर भगा देते हैं। उसके बाद ग्रामीणों ने ढेमा बाजार में बेच लगा कर दोस्तपुर मोतिगरपुर रोड़ को जाम कर दिया। सूचना पर भारी संख्या में मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष सहित कई थानों की ग्रामीणों को समझने बुझाने लगे। ग्रामीण थानाध्यक्ष की बात मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने मांग किया सरकारी राशन की दुकान को हटाया जाये। वही थानाध्यक्ष के द्वारा ग्रामीणों को समझने हुए कहा कि प्रार्थना पत्र थाने दीजिए कार्रवाई किया जायेगा। काफी समझाने के बाद ग्रामीण महिलाओं को धक्का देकर जबरन जाम को खुलवाया।
