समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा में सीएम योगी पर साधा निशान
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना।

अयोध्या जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों द्वारा जनसभा का आयोजन किया जा रहा है वहीं आज समाज वादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में विशाल जनसभा का आयोजन किया।
सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का दावा है कि 400 पार बीजेपी यह भूल जाएगी 400 पर का नारा झूठा साबित होने वाला है जनता का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा दिया गया नारा 400 पार, लोकसभा चुनाव में टोटल 543 सीट हैं जिसमें से इंडिया गठबंधन पार्टी को 400 सीट और भारतीय जनता पार्टी की झोली में सिर्फ 143 सीट ही मिलेगी जिससे भारतीय जनता पार्टी का कथन सत्य तो होगा लेकिन सरकार इंडिया गठबंधन पार्टी की बनेगी।, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों की आई दुगनी की जाएगी, आवारा पशुओं से किसानों को निजात मिलेगी, रसोई घरों में प्रयोग होने वाला सिलेंडर सस्ता होगा, यूरिया का दाम घटा दिया जाएगा, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी, युवाओं को नौकरी मिलेगी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अग्नि वीर भारती 4 साल की की जा रही है अगर फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी घटा करके इनका कार्यकाल 3 वर्ष कर दिया जाएगा, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो अग्नि वीर का कार्यकाल समाप्त कर दिया जाएगा और 15 वर्ष के लिए जिस प्रकार फौज में नौकरी दी जाती है इस प्रकार अग्नि वीर का भी कार्यकाल 15 वर्ष कर दिया जाएगा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के खाते में एक लाख रुपए प्रतिवर्ष भेज दिया जाएगा। जिससे गरीबी बेरोजगारी से पिछड़ा व दलित समाज हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा पा जाएगा। अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार देश की सबसे बड़ी नौकरी IAS की भर्ती अपने तरीके से करती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन युवाओं को वैक्सीनेशन का टीका लग चुका है वह कैसे वापस लिया जाएगा जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। अंत में उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस 2000 रुपए लेकर के गरीब मजलूम को सता रही है सपा की सरकार बनते ही इन्हें अपने रवैया में बदलाव करना पड़ेगा।
सभा के दौरान सपा विधायक अभय सिंह, व पूर्व विधायक आनंद सेन यादव मंच पर मौजूद नहीं थे। सभा की अध्यक्षता कर रहे पारसनाथ यादव ने समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और आई हुई जनता का आभार व्यक्त किया। सभा में आए आता ताइयों ने सैकड़ों कुर्सियों को तोड़ दिया।
इस मौके पर कमलासन पाण्डेय कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक पवन पांडेय , पूर्व विधायक रुश्दी मियां रुदौली, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- दिनेश कुमार