*कर्तव्य के लिए- सूर्य देवता के तपन की परवाह किये बिना- परिस्थितिजन्य महिला शिक्षिकाओं की- निर्वाचन ड्यूटी कटवाने हेतु- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत- अपनी महिला टीम के साथ- मुख्य विकास अधिकारी बाँदा के -कार्यालय पहुंचकर- अनूप रावत जी को सौपा ज्ञापनऔर पत्रावली–#*
1 min readबाँदा-06-मई
अपनेपन का भाव और कर्तव्य के प्रति निष्ठा यदि हो .तो सभी मार्ग के अवरोधक. उसका रास्ता नहीं रोक सकते ।उन महिला शिक्षिकाओं के लिए. जो परिस्थितिजन्य परिस्थिति से गुजर रही हैं. और उनकी लोकसभा चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है. उनकी ड्यूटी कटवाने के लिए. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष. सुधा सिंह राजपूत. अपने जनपदीय पदाधिकारी सुगंधा अग्रवाल, माधवी गुप्ता ब्लॉक महामंत्री इकाई महुआ. स्नेहलता उपाध्यक्ष. प्रियंका. राजकुमारी त्रिपाठी. शाहीन. जयंती देवी जिला संरक्षिका के साथ. मुख्य विकास अधिकारी बाँदा वेदप्रकाश मौर्य के. कार्यालय पहुंच कर. मुख्य विकास अधिकारी के मौके पर. न होने के कारण. पत्रावली अनूप रावत को सौंप कर. साक्ष्य अवलोकन पश्चात. निर्वाचन ड्यूटी काटने का अनुरोध किया।अनूप रावत जी ने आश्वासन दिया. कि आप लोगो की माँग जायज है .हम आपकी बात साहब के पटल पर रखकर. आपकी समस्या का समाधान अवश्य कराया जाएगा।



अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703