गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित 25000 रूपया का इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readकुमारगंज अयोध्या
06 माह से गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित 25000 रूपया का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.05.2024 को निरीक्षक श्री रतन सिंह मय पुलिस टीम के थाना इनायतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 479/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेंस्टर एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या से सम्बन्धित 06 माह से गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित 25000 रूपया का ईनामिया अभियुक्त नबाव पुत्र याकूब निवासी ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 36 वर्ष को रामगंज स्कूल के पास हाईवे थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
मुकदमा विवरण-
1.मु0अ0सं0 479/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेंस्टर एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
2.मु0अ0सं0 125/23 धारा 3/5क/5ख/8 गो0 नि0 अधि0, 11 पशु0 क्रूरता नि0अधि0 थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
गिरफ्तार अभियुक्त- नबाव पुत्र याकूब उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह थाना कुमारर्ंज जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
3.प्रशिक्षु उ0नि0 अमित कुमार थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
4.का0 राजकुमार यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
5.का0 रविशंकर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या