भदोही मे उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की बैठक -जिलाध्यक्ष प्रीति मौर्य के नेतृत्व मे आयोजित की गई-होलीमिलन का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया–#
1 min readभदोही-
विगत 30 मार्च को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जनपद भदोही के बैनर तले जनपद के
दो ब्लॉकों (औराई एवं भदोही )
में अलग-अलग स्थान पर मार्च माह की ऑफलाइन बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मौर्य के निर्देशन में आयोजित की गई ,जहां एक तरफ भदोही ब्लॉक में संरक्षिका उर्मिला देवी, जनपद उपाध्यक्ष ममता सिंह द्वारा पदाधिकारी को उनके कार्यों को करने के तरीके एवं समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया गया। वहीं दूसरी तरफ ब्लाक औराई में जिला अध्यक्ष प्रीती मौर्या के द्वारा बैठक में सारे कार्यों को समझाया गया। उक्त अवसर पर भदोही मीडिया प्रभारी ने स्वरचित कविता से सब का परिचय दिया और औराई ब्लॉक महामंत्री द्वारा कार्यक्रम की सारी व्यवस्था की गई। मासिक बैठक में ब्लॉक की लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रही। औराई ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद मीडिया प्रभारी अनीता पाल अस्वस्थ होने के बावजूद ऑफलाइन बैठक के महत्व को जानकर उन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया , उनका बहुत-बहुत आभार एवं महिला शिक्षक संघ के बैनर तले औराई ब्लॉक की सभी पदाधिकारी उपस्थित रहीं उनका भी बहुत-बहुत आभार।कार्यक्रम पश्चात होलीमिलन का कार्यक्रम अबीर गुलाल लगाकर किया गया और होली पकवान खिलाकर सभी को तन्मयता से संगठन का कार्य करने हेतु जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेरित किया गया।
प्रीती मौर्य
जिला अध्यक्ष
भदोही
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703