31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे सभी सम्मानित गुरुजनों को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ -बाँदा,परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं–सुधा सिंह राजपूत.जिलाध्यक्ष-.उ.प्र.म.शि.संघ.बाँदा
1 min readबाँदा- मार्च
31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे सभी सम्मानित गुरुजनों को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा,परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*…….
आपके द्वारा बेसिक शिक्षा परिवार को दिए गए अनमोल योगदान को बेसिक शिक्षा परिवार हमेशा याद रखेगा।
आप जहां भी रहें खुश रहें प्रसन्न रहे और ज्ञान की रोशनी समाज में बिखेरते रहें……

सुधा सिंह राजपूत
जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ-बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703