September 8, 2024

पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव व बच्चों ने किया संस्कृति कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह

1 min read
Spread the love

अयोध्या

पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में दामिनी जायसवाल और मुस्कान को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं एसआरजी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी ने प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह,राकेश मिश्रा,लवलेश मिश्रा,जगदीश राय आदि भी मौजूद रहे, जिनके द्वारा प्रत्येक कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र ऋषभ,भूमि,खुशी,वैशाली, आकांक्षा, नेहा, शिवपूजन और जुबेर को बेस्ट स्टूडेंट तथा अंकुर, सेजल, आशीष और प्रियांशी को विद्यालय रत्न से सम्मानित किया गया।
एसआरजी डॉ त्रिपाठी ने मंच से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में अनंत प्रतिभाएं मौजूद होती है,जरूरत केवल उन्हें निखारने की है। विद्यालय के शिक्षक बच्चों के अभिभावक के रूप में कार्य करते है। बीईओ श्री सिंह ने भी बच्चों को अपना शुभाशीष प्रदान किया । विद्यालय के पुरातन छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच के माध्यम से किया। समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपार मौजूद अपार जनसमूह का मन मोह लिया। लघु नाटिका लोकगीत समूह नृत्य एकल गीत सरस्वती वंदना के द्वारा बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । अतिथियों ने बच्चों को वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। समारोह की व्यवस्था में सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा,सत्य प्रकाश,सुषमा तिवारी,देवमणि तिवारी,मोहम्मद इरशाद,अवधेश कुमार,बिंदु,रामदेव एवं अनंत राम ने अथक परिश्रम कर सहयोग प्रदान किया । राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
समारोह में राकेश चौरसिया, सियाराजी,डॉ धनंजय,राम बालक,सुशील पाठक,रामभवन चौरसिया, डॉ अरविंद ,राम बिहारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *