September 16, 2024

लोक सभा चुनाव को जनता ने किया बहिष्कार जनता ने कहा कि रोड़ न तो वोट नहीं आखिर क्यूं

1 min read
Spread the love


सुलतानपुर

जनता के अपने अच्छे दिन के लिए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से चुनकर लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी को विधानसभा में पहुंचाने का काम जनता ने किया, लेकिन लोकसभा 38 सांसद संजय मेनका गांधी व कादीपुर विधानसभा 191के विधायक राजेश गौतम दोनों प्रत्याशी अथक परिश्रम के बाद भी कादीपुर विधानसभा की जनता को सात साल ठोकरें खाते गुजर गया, और सांसद संजय मेनिका गांधी के आने के बाद जनता को पांच साल जनता की सेवा किया जिसका नतीजा भारतीय जनता पार्टी का हाथ में बैनर लेकर जनता ने चुनाव का बहिष्कार कर रोड़ पर उतना पड़ा,ये है सबका साथ अपना विकास और वही दूसरी तरफ जनता ने कहां कि दोस्तपुर बढ़ौली से नेमपुर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं,इसकी कई बार विधायक राजेश गौतम से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,और कई बार क्षेत्र की जनता ने सड़क को लेकर शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, यहां सड़क लगभग 20 ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क है जिसमें लगभग 50 हजार वोटर हैं, यहां सड़क दो जिले सुलतानपुर अम्बेडकर नगर मालीपुर जोड़ने वाली सड़क है। जिसको लेकर जनता में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। जनता का कहना है कि जब से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण हुआ है तब से यह सड़क बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसको लेकर मदनपुर, गोरई, पहाड़पुर बस्तीपुर (विधायक राजेश गौतम ) के पासियापारा,सहगिया, संसारपुर,भक्तिपुर, नारायनपुर कला, दादूपुर,कुन्दाभौरोपुर, नेमपर, आदि गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिसमें कई बार बैट्री चार्ज रिक्शा पलटा गया है और ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली आदि फस गए हैं वही इमरजेंसी में कोई भी गर्भवती महिला यदि अस्पताल के लिए रेफर होती है तो रास्ते में ही कोई जच्चा बच्चा के साथ बड़ी घट सकती है। और इन सभी बातों को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान भी जोरों से चलाया हुआ है जिस पर सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर हो चुके हैं ग्रामीणों की मांग है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।
क्षेत्र की जनता को विधायक राजेश गौतम ने कहा सपा
क्या क्षेत्र की जनता इस बात को स्वीकार करेगी, यादि स्वीकार करती है तों क्षेत्र में भाजपा के लिए अच्छे सन्देश नहीं।

अजय त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *