September 16, 2024

राष्ट्रीय कला मंच महानगर के तत्वावधान में कविता और कहानियां कार्यक्रम का आयोजन

1 min read
Spread the love

राष्ट्रीय कला मंच अयोध्या महानगर व खुद के कलम से के सँयुक्त तत्वाधान में आयोजित कविता और कहानियों का कार्यक्रम डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में संपन्न

अयोध्या

कविता एवं कहानियों के कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला जी,गुलाजर समिति अयोध्या की अध्यक्षा पूनम सूद जी,अभाविप अयोध्या महानगर के महानगर मंत्री सत्यम दुबे कार्य्रकम सयोंजक व खुद के कलम से के फाउंडर प्रखर यादव,अवध विश्विद्यालय इकाई के इकाई मंत्री शेषमणि ने मां सरस्वती युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पआर्चन कर किया ।कार्यक्रम में प्रतिभागी नवोदित कलाकारों ने अपनी कविता और कहानियां से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अयोध्या विश्व में सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है।कला साहित्यिक क्षेत्र में अयोध्या की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय फलक पर आख्यायित करने हेतु राष्ट्रीय कला मंच एक माध्यम प्रदान कर रहा है।भारत की लोक कला व लोक संस्कृति के बारे में बहुत व्यापक महत्व है ऐसी गतिविधियां समाज को जागरूक करने का कार्य करती है युवाओं को मंच देने का कार्य करती है भारत में कला व संस्कृति का अटूट संबंध रहा है भारतीय कलाओं ने सदैव समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है भारत की कला सदैव वैज्ञानिक दृष्टिकोण की रही है भारत में विविधता में एकता नहीं बल्कि एकता में विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन है गुलजार समिति की अध्यक्षा पूनम सूद ने बताया कविता और कहानियों ऐसे कार्य्रकम होने से कलाकारों को मंच मिलता है जिसमे उनमें मंच पर बोलने की कला आ जाती है जिससे कलाकरों का विकास होता है ।कार्यक्रम में स्पेशल परफॉर्मेंस द चेक मार्क म्यूजिक बैंड के प्रमुख कुशल बत्रा व उनकी टीम ने रामभजन गाकर किया अंत में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में अंकिता तिवारी , अभिषेक पाठक, भव्या मिश्रा को
उम्दा कलाकारों के रूप में पुष्कृत कर स्मृतिचिन्ह व प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मनित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा मिश्रा ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खुद की कलम से की टीम से आस्था कनोजिया, अविनाश नागर,प्रशांत तिवारी, शुभम् चौधरी ,दिव्यांश चौधरी, सत्यम पाण्डेय व अभाविप से महानगर संगठन मंत्री श्री अंकित भारतीय महानगर सह मंत्री अंश जायसवाल, मीडिया सयोंजक शिखर तिवारी,सोशल मीडिया सयोंजक रौनक गुप्ता, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अश्वनी मौर्या इकाई अध्यक्ष याशनी दीक्षित रिषभ पांडेय,प्रशान्त यादव नवीन गुप्ता सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *