मिल्कीपुर में सपा के लोकसभा चुनाव कैंप कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में विधायक निधि एवं पूर्वांचल निधि से दो करोड़ 10 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित 20 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव उप कार्यालय का उद्घाटन भी पांच नंबर चौराहा स्थित पूर्व मंत्री आवास पर हवन पूजन के साथ किया गया।
इस मौके पर पूर्वांचल विकास निधि से 59.57 लाख की लागत से 4 सड़कों का शिलान्यास किया। त्वरित विकास के तहत 12 लाख 35 हज़ार की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कुल 138.53 लाख की लागत से ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 15 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अवधेश प्रसाद ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट से अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकट देकर एक इतिहास रचने का काम किया है। अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती है और यहां से इस बार लोकसभा के चुनाव में जनता देश ही नहीं पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश देगी और भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी। अयोध्या से समाजवादी पार्टी का सांसद चुनना तय हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अयोध्या विकास के नाम पर, आपसी भाईचारा के नाम पर व आपसदारी के नाम पर देश के नक्शे में नम्बर एक पर दिखाई देगी। विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि सड़कों से ही गांव व शहर का विकास होता है। इसलिए किसी भी गांव में पक्की सड़के होना जरूरी है। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव एवं पूर्व मंत्री जयशंकर पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से जुटकर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने का कार्य करें।सपा जिला महासचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं यदि सभी समाज के लोग अपने-अपने समाज में जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य करें तो अयोध्या की बहुचर्चित सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को भारी मतों से विजयी होने से कोई रोक नहीं सकता।इसलिए सभी कार्यकर्ता साथी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं। कार्यक्रम को सपा नेता छेदी सिंह, रामजी पाल,डॉ माखनलाल यादव,हरिबक्श सिंह,छोटे लाल यादव,वेद प्रकाश यादव,तुलसीराम यादव,जय सिंह यादव राणा,साहब लाल यादव,महेंद्र यादव हाफिज फैयाज अहमद,राम बहादुर यादव,ग्राम प्रधान मो शमीम,राज कुमार शिल्पकार,मदन यादव,प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव,प्रेम यादव ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन पार्टी के महासचिव यदुनाथ यादव तथा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने किया।इस मौके पर मो शकील,सिराज अहमद,विश्राम रावत,रामजीत,गुलाब सिंह यादव,दातादीन यादव, दीपक सिंह, सुधाकर सिंह, सुजीत यादव,अफजल खान,राम सकल कोरी,सुनीता कोरी,पंकज शुक्ला,एडवोकेट मुजीबुर्रहमान,महेश शर्मा,एरार खान एवं रमेश रावत सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो