November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

प्रशासन ने अमहट व पयागीपुर चौराहे पर डग्गामार वाहनों की यातायात विभाग ने कसी नकेल

1 min read
Spread the love

कई लक्जरी वाहन के काटे गए चालान तो कुछ डग्गामारों पर हुई ठोस कार्यवाही

सुल्तानपुर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल खबरों का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने अमहट व पयागीपुर चौराहे पर हो रही डग्गेमारी पर बडी कार्यवाही की है,यातायात प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने भारी लाव लश्कर के साथ प्रातः अमहट स्थित अवैध टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर सवारी भरने वाली लक्जरी कारों को पकड़ते हुए गाडियों का अभिलेख मांगा,जिन गाडियों के कागजों में कमियां मिली उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना ठोका,ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पहुंचते ही अवैध स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला,कुछ वाहन चालक वाहनों को लेकर भागने लगें,पुलिस ने दौडाकर पकडा़, और चालान किया,कुछ वाहन भाग निकले परंतु यातायात पुलिस ने फोटो खींचकर चालान काट दिया।प्रभारी यातायात चंद्रभान वर्मा ने बताया की अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड़ चलने नही दिया जाएगा।श्री बर्मा ने बताया की नगर की यातायात व्यवस्था को जो भी अव्यवस्थित करने का प्रयास करेगा,उसके विरुद्ध पुलिस प्रभावी कार्यवाही करेगी।सूत्र बताते है की मौजूदा समय में यातायात विभाग के पास स्टाफ की भारी कमी है,जिसके चलते डग्गामार जमकर फायदा उठा रहे है।यातायात प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से हमें नगर की यातायात व्यवस्था में जहां व्यवधान उत्पन्न होता है,फौरन पता चल जाता है,हम फौरन उसे व्यवस्थित करने का प्रयास करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *