पूर्व चेयरमैन के फर्जी हस्ताक्षर मामले में एसडीएम को सौंपी जांच
1 min readपूर्व चेयरमैन के फर्जी हस्ताक्षर मामले में एसडीएम को सौंपी जांच
नजूल भूमि के बैनामा को फर्जी तरीके से गृह कर रजिस्टर में दर्ज करने से जुड़ा है मामला।
गोण्डा। जिले के नगर पालिका परिषद कर्नलगंज में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहाँ पूर्व चेयरमैन का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर व तत्कालीन बोर्ड अधिवक्ता के राय के विपरीत कार्य करते हुए नजूल भूमि के बैनामा को गृह कर रजिस्टर मे दर्ज करने की शिकायत मंडल आयुक्त देवी पाटन मंडल से की गई है। मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मंडलायुक्त ने इसकी जांच कर कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को आदेश दिया है। इसकी शिकायत कर्नलगंज नगर के श्रीनारायण भट्ट ने की है।
मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को दिए गए आदेश में कहा है कि
श्री नारायण भट्ट निवासी मोहल्ला बालूगंज कर्नलगंज के प्रार्थना पत्र का अवलोकन करते हुए पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तत्कालीन बोर्ड अधिवक्ता को राय के विपरीत नजूल भूमि के बैनामा के संबंध में दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है। प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों की जांच करके नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर आख्या उपलब्ध करायें। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विशाल कुमार से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।