बसंत पंचमी के अवसर पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन
1 min readबसंत पंचमी के अवसर पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन
बच्चों ने अपने अभिभावकों को माथे पर तिलक लगाकर किया नमन वंदन।
बसंत पंचमी पर्व पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम काा
बच्चों ने अपने अभिभावकों को माथे पर तिलक लगाकर किया नमन वंदन
परसपुर,गोण्डा।
बसंत पंचमी के अवसर पर 14 फरवरी को शिक्षण संस्थान में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की चली आ रही आ रही परम्परा में एक नई शुरुआत के लिए विकासखंड परसपुर स्थित स्वामी लीलाशाह पब्लिक स्कूल में संत श्री आशाराम बापू की प्रेरणा से मातृ पितृ पूजन दिवस वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक वी के शुक्ला व विश्वनाथ मिश्रा ने विधि विधान से विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की उसके बाद अभिभावक एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित किया। क्रमशः बच्चों ने भी माँ सरस्वती को अपने नन्हे हाथों से फूल भेंट करके नमन वंदन किया। तदोपरान्त मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।क्रमबद्ध रूप से बच्चों ने माता पिता को तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना की। इस दौरान अभिभावकों की आँखे भर आयीं। पूरा विद्यालय परिवार इस अवसर पर भावुक हो गया और हर किसी की आँखों से अश्रुओं की धारा बहने लगी। बच्चों ने मातृ पितृ पूजन कर अपने अभिभावकों को मिठाई खिला कर पुष्प वर्षा की। इस पहल की सबने जमकर सराहना की। इस मौके पर प्रबंधक वी के शुक्ला, विश्वनाथ मिश्रा, प्रधानाचार्य श्यामनंदन पाण्डेय, काली चरण मिश्रा, वी पी सिंह, सुरेश मिश्रा, राम अचल मिश्रा, बृज किशोर, बृज कुमार, केबी सिंह, ममता पाठक, इंदू सिंह, कीर्ति सिंह समेत विद्यालय की छात्र छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।