किसानों के उत्पीड़न को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम को लिखा पत्र
1 min readकिसानों के उत्पीड़न को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम को लिखा पत्र
तत्काल किसानों की मांग मानने की अपील।
कर्नलगंज, गोण्डा।
देश के किसानों पर हो रहे लाठी चार्ज एवं आंखें फोड़ने के लिए दागे जा रहे आंसू गैस के गोले से आहत होकर परसपुर के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डी.एन.सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल किसानों की मांग मानने की अपील की है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में डी.एन.सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को व डॉक्टर स्वामीनाथन को भारत रत्न देने से किसानों का हित नहीं हो सकता है,यह तो लालीपाप है। किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे किसानों पर सरकार ने किसानों को रोकने के लिए रास्ते में कीलें ठोंक दिया और सीमेंटेड बैरीकेडिंग से रास्ता बंद कर दिया गया है व किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। इतना ही नहीं बल्कि किसानों की आंख फोड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहें हैं। किसान प्रधानमंत्री जी से उनकी कुर्सी नहीं मांग रहे हैं वो अपने खून पसीने से तरबतर होकर तैयार की गई फसल के उपज की कीमत मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों का हजारों करोड़ रूपए माफ कर रही है और हर साल नेताओं को ऐशो आराम के लिए हजारों करोड़ रूपए खर्च किए जा सकते हैं लेकिन किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं दे रहे हैं। किसानों पर उन्हीं के बेटों से लाठीचार्ज कराई जा रही है। पुलिस व फौज में किसान के बेटे हैं नेताओं व पूंजीपतियों के बेटे नहीं है। डीएन सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में आगे लिखा है कि आप किसानों के पक्ष में सिफारिश करने वाले डॉक्टर स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर क्या किसानों का दिल जीत सकते हैं। किसान तभी खुश होगा जब आप उनकी बात मान लेते हैं। डी एन सिंह ने प्रधानमंत्री से तत्काल किसानों की बात मान लेने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात मानने में ही प्रधानमंत्री जी का व देश का भला होगा।