जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर भिड़े दो पक्ष,मुकदमा दर्ज
1 min readपरसपुर, गोण्डा।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग गांवों में मारपीट जानमाल की धमकी मामले में पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना में चार महिलाओं समेत छह लोगों को चोटें आई हैं।
ग्राम बिहुरी गोसाईं पुरवा बसंतपुर की ममता देवी ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले जेठ से हुई मारपीट को लेकर विपक्षी सोनू देवी, निशा देवी, काजल ने उससे मारपीट की। बचाने दौड़ी पुत्री ज्योति की पिटाई कर दी। वहीं इसी मामले में पीड़ित मुरैली देवी ने आरोप लगाया कि रंजिश को लेकर गांव की ही ममता, संजय, गुड़िया ने अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। वहीं ग्राम जरौली चरंहुआ के मेवाराम वर्मा ने आरोप लगाया कि रंजिश को लेकर बृजमोहन वर्मा, अंकित वर्मा, अशोक वर्मा व निरंकार वर्मा ने 31 जनवरी को मारपीट की। वहीं ग्राम मधईपुर खांडेराय काली सिंह पुरवा के संजय सिंह ने आरोप लगाया कि रंजिश में गांव के ही शिवम सिंह, रमेश सिंह, गुड्डी सिंह ने गाली गलौज व मारपीट की। बचाने दौड़े भाई संतोष सिंह को भी मारापीटा व जानमाल की धमकी देकर चले गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ितों के तहरीर पर नामजद तेरह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।