खेल मैदान के निर्माण में सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की खुलेआम उड़ रही है ,धज्जियां
1 min readअखण्डनगर सुलतापुर
ब्लॉक मुख्यालय अखण्डनगर के पास ग्राम पाराबासूपुर के खेल केमैदान में स्टेडियम का निर्माण क्षेत्रपंचायत एवं विधायक निधि से कराया जा रहाहै,जनता के लिए देखने में विकास कार्य तेजी से गुणवत्ता पूर्ण हो रहा है। किन्तु जिस खेल के मैदानके निर्माण केलिए भूमि पूजन का कार्य विधायक कादीपु,सीडीओ सुल्तानपुर ,,बीडीओ अखण्डनगर के द्वारा भूमि पूजन कर उच्च गुणवत्ता से खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है। उसमें 60 किलो मीटर दूर से देखने पर कोई भष्टाचार नहीं दिखाई पड़ता है। जबकि खंड विकास अधिकारी के अखंड नगर से खेल मैदान की दूरी लगभग 120 मीटर की दूरी पर निर्माण कार्य पीला ईंट बिना पत्थर के कुटाई के इंटरलाकिग का निर्माण कर दिया जा रहा है, जिसमें तय मानक विपरीत खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी के देखने के लिए कहां है।