जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या।
विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई।उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लालचंद चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नाई समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए।मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रेम बहादुर शर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण देकर मुख्य धारा में लाने का कार्य किया है।मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल शोषितों एवं वंचितों को समर्पित था जिसमें भूमि सुधार और वंचितों को सशक्त बनाने की नीतियों शामिल रही।संयोजक लालचंद चौरसिया ने हाल ही के दिनों में भारत सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर आभार जताया।जयंती समारोह को विशिष्ट अतिथि रितेश चौरसिया अंगद,राहुल सेन नन्दवंशी समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। समारोह का संचालन संस्था के सचिव त्रिलोकी नाथ पासी तथा अध्यक्षता राजितराम शर्मा ने किया।मेहदौना गांव में श्रवण कुमार के निवास पर आयोजित जयंती समारोह में प्रमुख रूप से पुष्कर नाथ शर्मा,सुनील शर्मा,रवि नन्द,सूरज शर्मा,राजू शर्मा,गोविंद शर्मा,राकेश शर्मा,बरखू,विजय शर्मा,इंद्रजीत शर्मा,रामगुलाम शर्मा,सीताराम शर्मा,शिव प्रसाद शर्मा,घनश्याम पासी,दीवान चंद नारंग,जितेंद्र रावत,राजन पासी, राहुल शर्मा,पृथी नन्द समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।