*उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ भदोही कि मासिक बैठक बाबूसराय भदोही मे आयोजित हुई संगठन विस्तार मे तेजी लाने सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा*
1 min readभदोही-26-जनवरी
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पश्चात उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ भदोही की बैठक बाबूसराय भदोही में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रीति मौर्या जिलाध्यक्ष/स.अ.प्राथमिक विद्यालय खमरिया-1 ने किया।अनीता पाल मीडिया प्रभारी/ब्लॉक अध्यक्ष औराई/इं.प्र.अमवामाफी ने प्रस्ताव पेश किया कि संगठन का विस्तार तेजी के साथ किया जाए। किसी भी सही समस्या के लिए एकजुटता के साथ विरोध किया जाए।महिला शिक्षिकाओं के हित में हमेशा तत्पर रहने की जरूरत,संघ से संबंधित कार्यों का समयबद्धता के साथ निस्तारण, आनलाईन मीटिंग अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना, जनपद भदोही को शिक्षक समस्या मुक्त कराने का प्रयास करना, आक्सीजन बाबा अभियान के अंतर्गत कार्यरत विद्यालय के गांव के प्रत्येक घर को तुलसीमय किया जाए इसके बहुत फायदे जिसका उल्लेख भविष्य में किया जाएगा।अनीता पाल के प्रस्ताव का समर्थन पूजा विश्वकर्मा ब्लाक मीडिया प्रभारी ने किया।आम सहमति के आधार पर हर्षोउल्लास के साथ ध्वनिमत से एकजुटता के साथ कार्य किए जाने की मंशा व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ भदोही जिंदाबाद जिंदाबाद।महिला शिक्षक संघ एकता जिंदाबाद के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक में सुमन वर्मा संयुक्त मंत्री, माया बिंद मंत्री, वन्दना कुमारी मौर्या महामंत्री, उम्मे हबीबा कोषाध्यक्ष, लक्ष्मी यादव संगठन मंत्री, कोमल मौर्या उपाध्यक्ष, कमलावती मौर्य, हेमलता आदि मौजूद रही।
खबर-अनीता पाल मीडिया प्रभारी भदोही/ब्लॉक अध्यक्ष औराई
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703