*75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर शहीदों के नारों से गूँजा प्राथमिक विद्यालय नंदवारा- माहौल देशभक्तिमय – उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुथा सिंह राजपूत ने ठंडी को ललकारा तुम अपना काम करो हम अपना काम करते हैं–#
1 min readनंदवारा/महुआ-26-जनवरी
जनपद बाँदा के क्षेत्र महुआन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय नंदवारा मे विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में अमर शहीदों के प्रति दिखा अपार जोश गलन कडाके की ठंडी व कोहरे को दरकिनार कर ,बड़े ही धूम-धाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडा गीत के साथ प्रभातफेरी मे शामिल बच्चों का जज्बा व शिक्षकों की तनमयता ने ग्राम वासियों को आश्चर्यचकित कर दिया। अमर शहीदों के नारों से गूँजी गांव की गलियां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह राजपूत/उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष द्वारा समय से ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कराया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ कराई गई बच्चों ने देश भक्ति के गीत सुनाए व विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। मंजू सहायक अध्यापिका, मोहम्मद वसीम सहायक अध्यापक और अनंत राम शिक्षा मित्र के द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में चतुर्दिक जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों को आशीष वचन प्रदान किए गए। सभी कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाये गये। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आंगनबाड़ी स्टाफ,अभिभावक मौजूद रहे सभी को मिष्ठान वितरण किया गया और गणतंत्र दिवस की एक दूसरे को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
सुधा सिंह राजपूत
(जिलाध्यक्ष)
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703