November 21, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

1 min read
Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं/कर्मचारियों को शपथ दिलाकर दिल्ली से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना गया।

 सुलतानपुर 
 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जागरूकता रैली व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया रवाना। तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया।  
      जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सभी तहसीलों में चलने वाली मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त सभी एलईडी वैन सभी तहसीलों में मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेंगी। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर मा0 राष्ट्रपति महोदया, मा0 कानून मंत्री, मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर विशिष्ट मतदाता- युवा, थर्डजेण्डर, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, नवविवाहित मतदाता तथा मतदाता जागरूकता में विशिष्ट योगदान देने वाले बूथ लेवल आफिसर, सुपरवाइजर, डाक्टर्स, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
     जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 24.01.2024 को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में *थर्डजेण्डर*- गुंजन, निक्की, जान्हवी एवं सौम्या, दिव्यांग मतदाता-शिव कुमार, सेवी बानो, वेबी बानो, मो0 फरीद बाबा, अमन कुमार अग्रहरि, कमला देवी, सुभाष सोनकर, महेश कुमार यादव, *80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता*-इसरत जहां, लियाकत, दामोदर, शैलेन्द्र सिंह, सुधा, राम सुख शर्मा, रामशंकर मिश्रा, सावित्री मिश्रा, कृष्णा देवी, रघुराजी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 
     जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा *युवा मतदाता*-उमैरा, प्रिया यादव, किशन मोदनवाल, नेहा बानो, अमन, प्रतिमा, नंदिनी, कुलदीप, प्रगति मिश्रा, रूचि तिवारी, प्रतीक पाण्डेय, शगुन श्रीवास्तव, यशवर्धन शर्मा हर्षवर्धन शर्मा, कृत्तिका अग्रहरि व *नवविवाहित मतदाता*- श्रीमती अंजली सोनी, श्रीमती विभा, श्रीमती वैष्णवी चौहान, रेनू, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती प्रीती पाण्डेय, सोमिका यादव, संगीता चौधरी, रूपाली अग्रहरि, सविता मौर्य को डायरी देकर सम्मानित किया गया। 
     इसी प्रकार *बूथ लेवल ऑफिसर*- अच्छे कार्य करने वाले 10 बीएलओ यथा- अनारा शुक्ला, गुलजार अहमद, रीता गौड़, अजहर अहमद, शीला देवी, मनोहर लाल प्रजापति, राम प्रवेश, अनीता देवी, देवकी देवी, मंजू सोनकर, रश्मिबाला, आमिना खातून, मीरा गुप्ता, मिथिलेश कुमारी, *सुपरवाइजर*-नीलेश कुमार सिंह, इन्द्रजीत, अरूण कुमार सिंह, पृथ्वीपाल, भृगुदेव तिवारी, प्रभात कुमार सिंह, मो0 मेराज, महेन्द्र उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सर्वेन्द्र पटेल, *डाक्टर्स*-डॉ0 सुभाष, डॉ0 जे0पी0 सिंह, डॉ0 वी0के0 शुक्ला, ए0के0 सिंह, डॉ0 राजेन्द्र कूपर, डॉ0 ए0के0 अग्रवाल, डॉ0 एस0के0 गोयल, डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, डॉ0 पवन सिंह, डॉ0 अंकुर सेठ व *स्वयं सेवी संस्था से* - ज्योति सिंह, डॉ0 अनुराग, अमर बहादुर, सरदार बलदेव सिंह, मो0 इलियास को डायरी देकर सम्मानित किया गया।  
     कार्यक्रम के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओं एवं बुद्धजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *