दमोह से बाबा ने चोटी से रथ को खींचकर कल पहूंचेगें अयोध्या श्रीराम की नगरी
1 min readहलियापुर सुल्तानपुर
प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले एक ऐसे महापुरुष जो मध्य प्रदेश की धरती से पगयात्रा एवं राम नाम की जय कारे गूजमान करते हुए निकले अयोध्या के लिए
*वहीं आज शाम समय लगभग 9 बजे अयोध्या रायबरेली हाईवे स्थित हलियापुर हनुमान मंदिर के समक्ष पहुंचे जहां पर बाजार वासियों ने महापुरुष का फूल मालाओं से आदर् सत्कार व जयकारों जय श्री राम गूजमय हुई हलियापुर बाजार
जहां पर पत्रकारों ने बाबा से जानकारी लेने का प्रयास किया तो बाबा जी ने बताया
जिला दमोह तहसील पटियाला से आ रहा हूं मैं कसम या परण किया था की जब अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर का निर्माण हो
जहां पर प्रभु श्री राम विराजमान हो तो मैं अपने पटियाला या कहें चोटी से रथ को खींचकर अयोध्या ले जायेंगे जो हमारे दमोह तहसील से 501 किलोमीटर की दूरी पर है अयोध्या
वही महाराज जी ने बताया मुझे 24 घंटे में 50 से 60 किलोमीटर चलना था और हम 11 तारीख को अपने दमोह तहसील से निकले थे
हमारे पूज्य गुरु श्री श्री देवाचार्य महाराज जी व हमारे बड़े भाई मनोज देवरिया जी के द्वारा हमें वहां से निकाला गया था और हम अपने दमोह तहसील पटियाला से अभी तक 435 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।
आज हमारे देश में सनातन धर्म की रक्षा करने वाला यदि कोई है तो भारत देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माननीय उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिनके कार्यकाल में प्रभु श्री रामचंद्र जी का भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जो सनातन धर्म हेतु सर्वोपरि है।