*खेलो इंडिया नेशनल वूमेन्स खो खो लीग 2024 का शानदार उद्घाटन सांसद आर.के.पटेल तथा आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बाँदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया*
1 min readखेलो इंडिया नेशनल वूमेन्स खो-खो लीग 2024 का शानदार उदघाटन सांसद आर के सिंह पटेल तथा आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से किया
अतर्रा बाॅंदा, 19 जनवरी
तथागत ज्ञान स्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा बाॅंदा में आज वह पल बेहद ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण हो गया, जब यहाँ राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग, 2024 खेलो इंडिया का भव्य उदघाटन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। आज उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद बाॅंदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल तथा कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी एवं महासचिव खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया एम एस त्यागी ने भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों की परेड को डा० इन्द्र वीर सिंह के संचालन के मध्य सलामी दी तब पूरा का पूरा तथागत ज्ञान स्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रागंण रोमांच से परिपूर्ण हो गया।
लक्ष्मण एवार्डी कोआर्डिनेटर खो खो यूपी रविकान्त मिश्रा ने के के एफ आई की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये बताया कि आज भारत की अस्मिता से जुड़ा यह खेल आज विश्व के 36 से अधिक देशों में खेला जा रहा है। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया कि इस खेल के जनक बाल गंगाधर तिलक थे जो पहले रथों में खेले जाने के कारण रथेड़ा के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कहा कि यह आयोजन चित्रकूट धाम के लिये खेलों के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। सांसद बाॅंदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल ने कहा कि आज बेटियाँ बेटों से किसी मामले में पीछे नहीं है। उन्होंने अर्जुन एवार्डी एवं भारतीय टीम की कप्तान नसरीन शेख की उपलब्धियों को सराहते हुये उनको अपनी शुभकामनायें प्रदान कीं। मुख्य अतिथि सांसद जी ने देश के विभिन्न राज्यों से आयी टीमों का स्वागत करते हुये आयोजन समिति की इस सफल राष्ट्रीय आयोजन की सराहना की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में झाॅंसी की रानी, रूद्रकाष्टम नृत्य, कृष्ण नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने हरियाणा तथा उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस रोमांचक मुकाबले में हरियाणा ने उत्तराखण्ड को पराजित किया। इस समारोह में चेयरमैन तथागत ज्ञान स्थली शिवशरन कुशवाहा, राम लखन कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी बाॅंदा वेद प्रकाश मौर्य, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, उपजिलाधिकारी अतर्रा, डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, अजय कुमार मिश्रा, राकेश सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, सबल सिंह, शिवकुमार गुप्ता, गजराज सिंह, मेजर मिथलेश पांडेय, वीरेन्द्र सिंह चंदेल, सुरेश कुमार, रमेश चन्द्र, शाहिद वली खान, रामदेव, वंदना चौधरी, महेश गर्ग, विक्रम कुमार, शिव प्रताप सिंह चंदेल, वेद प्रकाश, राजेन्द्र सिंह, संध्या कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703