*विगत दिवस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बाँदा के कुछ शिक्षिका बहनों की ड्यूटी लगाई गई थी ,नववधुओं को , शिक्षिका बहनों का आशीर्वाद मिला, नववधुओं का हाथ पकडकर उन्हें आगे बढ़ने की सीख देने का शिक्षिका बहनों को मिला अवसर, ऐसा मौका परमसौभाग्यशाली को ही मिलता है। ये पल हमेशा शिक्षिका बहनों और नववधुओ को अविस्मरणीय रहेंगा लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर जारी पत्र की भाषा को आधार बनाकर गुमराह किया जाना उचित नहीं हैं पत्रांकित भाषा लिपिकीय त्रुटि आधारित भी हो सकती हैं और इसका खंडन उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया है। ड्यूटीरत शिक्षिका बहनें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा को खुलकर बताएं कि कार्यक्रम दौरान आपसे क्या आपकी गरिमा के विरुद्ध कार्य कराया गया है यदि हाँ तो पंकज सिंह जिलाध्यक्ष बाँदा आपकी लडाई आडंबर आधारित नहीं सडक से लेकर आसमान तक लडने को तैयार है* —#
1 min readशिक्षिका बहनों के सम्मान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा मैदान में…#यदि आपसे आपकी गरिमा के विरुद्ध कार्य लिया गया हो………#..
विगत दिनांक 16 जनवरी 2024 को लगभग 700 गरीब कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत माननीय जिलाधिकारी महोदया के तत्वाधान में आयोजित कराया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की कुछ शिक्षिका बहनों की ड्यूटी लगाई गई थी। गरीब कन्याओं के विवाह में शिक्षिका बहनों या किसी अन्य का योगदान होना एक गर्व का विषय एवम पुनीत कार्य है। जिस प्रकार हम सब स्वयं अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, जान पहचान वालों आदि की बेटियों/बहनों की शादियों में जा कर निःस्वार्थ भाव से सहयोग एवं सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, ठीक उसी प्रकार लगभग 700 गरीब कन्याओं की शादी में अपनी गरिमा के अनुसार किया गया सहयोग एक पुनीत कार्य है। परंतु शिक्षिका बहनों की गरिमा के खिलाफ यदि कोई कार्य उनसे लिया गया है तो शिक्षिका बहनें अवगत कराएं,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उनके सम्मान के लिए सदैव तत्पर है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संज्ञान में आने पर प्रदेश स्तर तक विरोध करेगा और भविष्य में ऐसे कार्य ना लिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703