20 जनवरी से जिले में लागू होगा रूट डायवर्जन :- एडीएम प्रशासन
1 min readसुल्तानपुर
अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 20 जनवरी की शाम से सुल्तानपुर जिले में रूट डायवर्जन प्रभावित हो जाएगा। सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए बड़े और छोटे समेत दुपहिया वाहनों के आवागमन रोक लगाई जा रही है। शहर के पयागीपुर चौराहे, अमहट और ग्रामीण अंचल के टांटियानगर, कटका, पीढ़ी चौराहा, हलियापुर समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रूट डायवर्जन के फ्लेक्स लगाए जाएंगे। रेल गाड़ियों से सुल्तानपुर पहुंचने वाले आमंत्रित अतिथियों के लिए जिला प्रशासन ने 10 बस और 20 छोटे हल्के वाहन रिजर्व किया है। प्रशासनिक वाहनों के जरिए आमंत्रित अतिथियों को अयोध्या भेजे जाने की तैयारी सुनिश्चित की गई है । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सभी वाहनों के अनावश्यक ठहराव पर यूपीडा से संपर्क कर रोक लगाई गई है। ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ना हो। सुरक्षा व्यवस्था समिति अन्य समस्याओं के निवारण के लिए आठ पुलिस वाहन रूट पर लगातार गस्त करते रहेंगे। एडीएम प्रशासन पंकज सिंह ने की रुट डायवर्जन की पुष्टि।