*हम सबके मर्यादा पुरूषोत्तम राम अब अयोध्या में तुलसीदल के साथ लगाएंगे भोग-उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा ने – रामधुन के साथ एकत्रित किया तुलसीदल-एकत्रित तुलसीदल रामलला के अकाट्य भक्त विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू विनोद कुमार पटेरिया के माध्यम से अयोध्या भेजने की तैयारी*
1 min readबांदा-19-जनवरी
ऑक्सीजन बाबा~रामकृष्ण अवस्थी के अभियान हर घर तुलसी-घर घर तुलसी के तहत चयनित गाँव के प्रत्येक घर मे बिना किसी भेदभाव के उनके घरों में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा ने तुलसीपौध रोपित कराया था,साथ ही विद्यालयो मे भी रोपण कराया गया। चयनित गाँवोँ को पूर्णतया तुलसीमय किया जा चुका है।आज वही पूर्व में रोपित की गई तुलसी के पौधों से उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक बांदा ने तुलसी वंदना करते हुए -देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।। तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी। धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।- और रामधुन गुनगुनाते हुए तुलसी के दलों को एकत्रित करना शुरू किया है। एकत्रित तुलसीपत्र को अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पश्चात उनके भोग मे शामिल करने के लिए भेजा जाएगा।क्योंकि तुलसीदल बगैर भगवान का भोग अधूरा।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की संरक्षिका जयंती देवी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय अनथुवा,जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा. जिला उपाध्यक्ष संजना तिवारी यूपीएस नंदवारा.जिला कोषाध्यक्ष रानी देवी सिंह सिंगरौल प्राथमिक विद्यालय कोलावल रायपुर . मंजू सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नंदवारा. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संपत देवी नंदवारा, रसोईया किरन आदि ने तुलसीदल एकत्रित किया।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की समस्त पदाधिकारी व सदस्य शिक्षिका स्कूल समय के पश्चात अपने अपने कार्य क्षेत्र के गांवों को तुलसीमय बनाने में प्रयासरत हैं।अभी काफी स्थानों के तुलसीपौधा अवयस्क हैं।इसलिए काफी शिक्षिकाओं का नाम शामिल नहीं किया गया समय पर उनका भी नाम घोषित किया जाएगा और उनके द्वारा एकत्रित तुलसीदल को भी अयोध्या भेजा जाएगा।
हम सबके मर्यादा पुरूषोत्तम राम अब अयोध्या में तुलसीदल के साथ लगाएंगे भोग-उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा ने रामधुन के साथ एकत्रित किया तुलसीदल-एकत्रित तुलसीदल-आक्सीजन बाबा के आँख मे मोतियाबिंद का आपरेशन होने के कारण उनकेअस्वस्थता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए- रामलला के अकाट्य भक्त विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू विनोद कुमार पटेरिया के माध्यम से अयोध्या तुलसीदल भेजने की शीघ्र तैयारी
सुधा सिंह राजपूत- जिलाध्यक्ष-उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ-जनपद-बाँदा~मोबाइल नंबर-+91 97927 96583
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703