September 7, 2024

बस और मोटर साइकिल से हुई भीषण दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका

1 min read
Spread the love

गोंडा

बस और मोटर साइकिल से हुई भीषण दुर्घटना।

कर्नलगंज-परसपुर- नवाबगंज रोड पर भीषण दुर्घटना।

चकरौत बाजार में हुई भीषण दुर्घटना।

दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका।

बस के नीचे कई व्यक्तियों के दबे होने की आशंका।

बस और मोटर साइकिल से हुई भीषण दुर्घटना।

बताया जा रहा है कि कर्नलगंज से नवाबगंज के लिए जा रही थी प्राइवेट बस।

कोहरे और बस की तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना।

अनियंत्रित बस जाकर घर से टकराई।

दसरथ लाल शुक्ला के भाई की भी हुई है मौत।

बलमत्थर निवासी व्यक्ति की हुई है मौत।

सब्जी विक्रेता स्वामी दयाल के बेटे की भी हालत बताई जा रही गंभीर।

सहारा ट्रेवल्स की बताई जा रही है प्राइवेट बस।

कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के चकरौत बाजार के पास की बताई जा रही है घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *