लखनऊ टू गोरखपुर हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, चालक घायल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती, एक पुलिसकर्मी ने कंटेनर ड्राइवर को मारा, नाक से निकला खून बंद होने का नहीं ले रहा नाम
1 min readलखनऊ टू गोरखपुर हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, चालक घायल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती, एक पुलिसकर्मी ने कंटेनर ड्राइवर को मारा, नाक से निकला खून
रुदौली अयोध्या
जनपद के रुदौली सब्जी मंडी के 1 किलोमीटर पहले संजय चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट ड्राइवर हुआ घायल इलाज हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती ट्रेलर हुआ छतिग्रस्त यह मामला रुदौली के संजय चौराहे का है वहीं पर साइड से निकल रही कंटेनर के ड्राइवर को एक पुलिसकर्मी के द्वारा डंडे से मर गया जो की ड्राइवर के नाक पर आई गंभीर चोटे ड्राइवर के नाक से खून बंद होने का नहीं ले रहा नाम पुलिस कर्मी मारने के बाद हुआ फरार, ड्राइवर ने हाईवे पर लगाया जाम कंटेनर हटाने का नहीं ले रहा नाम लखनऊ टू गोरखपुर हाईवे के रुदौली के पास लगा भीषण जाम कंटेनर ड्राइवर पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग कंटेनर पर ड्राइवर के नाक से निकले खून से भीगा चालक की सीट नाक पर आई गंभीर चोटे, वहीं पर ग्रामीणों के समझाने बुझाने के काफी देर बाद ड्राइवर ने कंटेनर को आगे बढ़कर खोला रास्ता जाम में खडी गाड़ियों का आवागमन हुआ शुरू, पर एक पुलिसकर्मी के द्वारा एक युवक के द्वारा सूट की गई वीडियो को युवक से मोबाइल छीना और वीडियो डिलीट कर दिया।