*प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई-टेबलेट वितरण सरकार की स्वर्णिम योजना-आमजनमानस व अभिभावक खुश*
1 min readखुरहण्ड-28-दिसम्बर
विगत दिवस ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे शिक्षकों को टेबलेट वितरण की जानकारी होने पर प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह अपने बच्चों के साथ विद्यालय पहुँचकर काफी देर तक बच्चों को नैतिक शिक्षा की जानकारी दिया और बच्चों को शिक्षा का भविष्य में महत्व व उपयोग के बारे मे बताया।अफसाना परवीन प्रधानाध्यापिका, मयंक शर्मा प्र.अ.,रूचि पुरवार स.अ.,प्राची सोनी स.अ.नोडल शिक्षिका के आकस्मिक अवकाश मे होने के कारण आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी शिक्षा मित्र से शैक्षणिक जानकारी पश्चात विद्यालय को टेबलेट प्राप्त हुए कि नहीं जानकारी लिया।टेबलेट योजना को सरकार की स्वर्णिम योजना बताते हुए कहा कि अब विद्यालय पेपरलेस हो जाएंगे अनावश्यक कागज का उपयोग नहीं होगा।कुछ अपवादित विद्यालयो मे शिक्षक उपस्थिति के समयबद्धता मे सुधार होगा।अभिभावकों का रूझान बेसिक विद्यालयो की ओर बढेगा।आमजनमानस व अभिभावक टेबलेट वितरण कार्य से खुश होकर सरकार की तारीफ कर रहे हैं। विद्यालयो मे टेबलेट का उपयोग जल्दी से जल्दी कराए जाने की मंशा भी व्यक्त किया।कुछ अभिभावकों ने अध्यक्ष एस एम सी से अनुरोध किया कि भीषण ठंड प्रकोप, शीतलहर ,कोहरे की स्थिति को देखते हुए मध्यान्ह भोजन पश्चात छोटे छोटे बच्चों की विद्यालय से छुट्टी करवा दिया जाय।परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने के लिए अवस्थी जी को अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703