करनैलगंज पुलिस के मनमानी एंव तानाशाही रवैये व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में पत्रकार करेंगे अनशन
1 min readगोंडा
कोतवाली करनैलगंज पुलिस के मनमानी एंव तानाशाही रवैये व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में दिनांक 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से जिलाधिकारी गोंडा कार्यालय के पास कलेक्ट्रेट परिसर में सपरिवार अनशन शुरू किया जायेगा।
इस अनशन में आप सभी साथियों के सहयोग एवं समय से उपस्थिति की अपेक्षा है।
*पीड़ित*
पवन देव सिंह (पत्रकार)
निवासी ग्राम धौरहरा पोस्ट बरगदीकोट करनैलगंज जनपद गोण्डा। मो० 9455747212