*बाँदा की महिला वालीबॉल टीम भी राज्य स्तरीय सीनियर्स वालीबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु मैनपुरी रवाना*
1 min readबाॅंदा की महिला वालीबॉल टीम भी राज्य स्तरीय सीनियर्स वालीबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु मैनपुरी रवाना
बाॅंदा, 20 दिसम्बर
बाॅंदा की महिला वालीबॉल टीम आज
72 वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मैनपुरी रवाना हो गयी है। महिला टीम दिनांक 21 दिसंबर से प्रारंभ विराट एवं भव्य चैंपियनशिप में अपनी दमदार चुनौती पेश करेगी। महिला वालीबॉल टीम में खुशबू, शिवानी, रीतू गुप्ता, सीमा, स्वजल, रिंकी, मुस्कान, अंजना, लक्ष्मी, श्रेयांशी, पूजा तथा अंजली सम्मिलित हैं। टीम मैनेजर वेद प्रकाश एवं टीम कोच को जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन के सचिव शिवकुमार गुप्ता, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, भागवत प्रसाद ऐकडमी के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा एडवोकेट, गजराज सिंह, अशोक तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, मुन्नु सिंह, जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह, महेश गर्ग, शिव प्रताप सिंह चंदेल, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल शुक्ला, विक्रम कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी, जिला कबड्डी ऐसोसिएशन के सचिव कमल यादव, रामकुमार यादव, मैडम फरजाना आदि ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703