महेन्द्र विश्वकर्मा जिला महामंत्री दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ बाँदा की अपील-अभी नहीं तो कभी नहीं-सभी शिक्षा मित्र साथियों के नियमतीकरण के लिए कल एक दिसम्बर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बाँदा को दिया जाएगा-सभी शिक्षा मित्र साथी समय से सहभागिता के लिए तैयार हो जाए
1 min readकल दिनांक 01.12.2023 को जिला मुख्यालय बांदा में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के तत्वाधान में शिक्षामित्रों की सम्पूर्ण समस्या से निजात हेतु मा. मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मा. जिलाधिकारी महोदया को सौंपा जाना है, जिससे जनपद बांदा के सभी सम्मानित महिला पुरुष शिक्षामित्र साथियों से महेन्द्र विश्वकर्मा ने विनम्र आग्रह है किया हैं कि समय का ध्यान देते हुए अपरान्ह 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ज्ञापन देने का कार्य सफल बनाए।
आप सभी की उपस्थिति ही आपके मंजिल की सफलता तय करेंगी, यह कार्यक्रम केवल शिक्षामित्रों का भविष्य तय करने का हैं सोंचना आपको हैं इसमें किसी संगठन के किसी विशेष व्यक्ति का हित नहीं है न ही हमारा किसी संगठन के कार्यक्रम का विरोध हैं,अगर किसी संगठन के जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा किसी संगठन के कार्यक्रम का विरोध किया जाता हैं तो वह शिक्षामित्रों के भविष्य का घोर विरोधी है,
अतः सभी नकारात्मक भावनाओं को त्याग कर कार्यक्रम को सफल बनाए,
महेंद्र विश्वकर्मा
(जिला महामंत्री)
दूरस्थ बी.टी.सी शिक्षक संघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703