बस और कार में हुई जोरदार टक्कर, 5 लोगो के मौत
1 min readप्रतापगढ़
रोडवेज बस और कार में हुई जोरदार टक्कर, 5लोगो के मौत की सूचना ।
हादसे में करीब दर्ज़न भर लोग घायल, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या।
प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो व कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त।
घायलो का कराया गया मेडिकल कॉलेज़ में भर्ती।
अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस मौके पर मौजूद।
मौके पर हादसे के बाद मची चीखपुकार।
स्थानीय लोगो की मदद से कटर से काटकर निकाला जा रहा है शव।
मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय आनादेव के पास हुआ हादसा।