October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों के हुए तबादले बरिष्ठ अधिकारियों पर उठे सवाल

1 min read
Spread the love

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 5 बीएसए बदले गए प्रयागराज के नहीं जबकि इन्होंने शिक्षक अजीत यादव से पहले तो महीने भर की छुट्टी देकर भरी सभा में योगी सरकार के खिलाफ सिर्फ उससे एंटी कांफ्रेंन्सिंगग ही नहीं करवायी गाली भी दिलवायी जिसका विडियो यू ट्यूब पर देखा जा सकता है और फिर उसकी नौकरी भी खा गये छोटी मछली को निगलना आसान जो होता है उसकी नौकरी ले ली जबकि सारा कारनामा इन्हीं का किया कराया था बी एस ए प्रवीन तिवारी ने मिर्जापुर में भी कई कारनामे किये इनके कारनामों की फेहरिस्त बडी़ लम्बी है और तो और हनक इतनी कि पत्रकार समाजहित में ख़बर लिखें तो सांसद से धमकी भी दिलवा देतें हैं यहाँ तक की गाली से उसका महिमा मंडन भी करतें हैं प्रवीन तिवारी के पास आय से अधिक संपत्ति है वो वीआरएस भी ले लें तब भी उनकी सात पुश्तें खा लेगीं लेकिन बेचारे अजीत यादव का परिवार आखि़र कैसे चलेगा जो इनके इशारों पर काम करता चला गया सबसे पहले तत्काल प्रभाव से सबसे पहले इनको हटाया जाना चाहिए*

लखनऊ और नोएडा में नए बीएसए की तैनाती।

कन्नौज,ललितपुर में भी नए बीएसए की तैनाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *