भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कंपोजिट विद्यालय पडुई क्षेत्र बडोखर खुर्द मे किया गया
1 min readपडुई/बडोखर खुर्द-28-नवंबर
भारत संकल्प यात्रा का आज कंपोजिट विद्यालय पडुई क्षेत्र बड़ोखर खुर्द में हुआ शानदार आयोजन. सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है । तत्क्रम में ग्राम पंचायत के सचिव श्रीमती पुष्पा सिंह पटेल द्वारा कंपोजिट विद्यालय पडुई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में राजस्व विभाग से राकेश कुमार बुंदेला, लेखपाल स्वास्थ्य विभाग से एनम, नमामि गंगे से आशीष कुमार सिंह जिला एडवाइजर कृषि विभाग से प्रहलाद सिंह सहित 2000 से अधिक विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे सरकार द्वारा गांव के लोगों को मिल रही सुविधाओं का लाभ किस स्तर तक पहुंचा है। लाभार्थियों से सीधे साक्षात्कार किया गया। जिसमें ममता पत्नी प्रेमचंद द्वारा उज्जवला योजना, नवल किशोर द्वारा किसान सम्मान निधि, बृजेंद्र कुमार द्वारा वरासत तथा राजा भैया द्वारा आयुष्मान भारत सहित तमाम लाभार्थियों ने अपने विचार रख कर यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी असलम रब्बानी द्वारा दी गई और सीधे डीवीडी के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी इसके अलावा विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना और राष्ट्रभक्ति गीतों पर आधारित प्रदर्शन किया जिसको दर्शकों ने बहुत सराहा कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह पटेल द्वारा किया गया जिसमें युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल से लेकर के स्वास्थ्य शिक्षा राजस्व कृषि आधारित जैविक उत्पादों के बारे में विस्तार पूर्वक उनके द्वारा जानकारी भी दी गई साथ ही साथ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती अर्चना गुप्ता पीआरडी ब्लॉक बडोखर खुर्द ने ग्राम वीडियो बच्चों को संकल्प के साथ शपथ दिलाया और विकसित राष्ट्र बनाने में तत्पर रहने की प्रेरणा दिया।
खबर रमेश चंद्र सिंह पटेल वरिष्ठ शिक्षक द्वारा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703