एटीएम मशीन में पैसा डालने वाला कर्मी बना हैकर्स का एजेंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readसुल्तानपुर
एटीएम मशीन में पैसा डालने वाला कर्मी बना हैकर्स का एजेंट। एक करोड़ 36 लाख की ठगी कराने वाला अभियुक्त सिक्योर वैल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी अनूप यादव निवासी संडीला जिला हरदोई गिरफ्तार। साइबर सेल प्रभारी आलोक कुमार सिंह की सक्रियता से बरामद हुआ 12.5 लाख रुपए। बीते 6 माह से कंप्यूटर हैकर्स से मिलकर पैसा जमा करने वाली मशीन के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर करता था लंबे समय से रुपयों की हेराफेरी। साइबर सेल प्रभारी आलोक सिंह बोले, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल।