*भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी श्रीनाथ बिहार चिल्ला रोड-बांदा में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जिला बांदा द्वारा कब/ बुलबुल, स्काउट /गाइड एवं रोवर/रेंजर की यूनिट गठन के पश्चात यूनिट के संचालन हेतु एक बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया।*
1 min readबांदा-28-नवंबर
भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी श्रीनाथ बिहार चिल्ला रोड-बांदा में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जिला बांदा द्वारा कब/ बुलबुल, स्काउट /गाइड एवं रोवर/रेंजर की यूनिट गठन के पश्चात यूनिट के संचालन हेतु एक बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। सहायक प्रादेशिक कमिश्नर शिवप्रताप सिंह पाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अशोक कुमार , जिला संगठन आयुक्त स्मिता द्विवेदी, जिला सचिव सरोज कुमार, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जुझारू जिलाध्यक्ष/प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नंदवारा/जिला आयुक्त .बुलबुल. सुधा सिंह राजपूत और अन्य विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।




उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703