कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
1 min readगोंडा
गोंडा शहर के अति व्यस्ततम इलाके में आज दोपहर बाद अचानक एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दुकान धू-धू कर जलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक आग ने विकराल रुप ले लिया। आग तीसरी मंजिल पर लगने के कारण बुझाने के प्रयास में जुटे लोग भी बेबस दिखे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मीयो ने किसी तरह वहां तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
गोंडा शहर के ठठेरी बाजार के अति व्यस्ततम इलाके में सोमवार की दोपहर बाद अचानक एक कपड़े के दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आग तीसरी मंजिल पर लगने के कारण लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सीढ़ी के सहारे वहां पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया एक टैंकर पानी खत्म होने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। दूसरा टैंकर भी पानी का मंगाया गया। आग बुझाने का प्रयास दमकल कर्मी लगातार कर रहे हैं। फिलहाल अभी समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से बुझ नहीं सकी थी। बताया जाता है कि गारमेंट्स की इस दुकान में तीसरी मंजिल पर गोदाम बना हुआ था। उसी में आग लगी है। आसपास के लोगों के मुताबिक भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के करण का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। आसपास बने मकान के लोग सहमे में नजर आ रहे हैं। दमकल कर्मी सीढ़ीयों के सहारे किसी तरह आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर कोतवाल पूरे दल बल के साथ मौके पर मौजूद है। फिलहाल इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी मिल पाई। आगे जो भी जानकारी मिलती है। उसका मिलता रहेगा।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण