सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले 02 अभियुक्तों को एसओजी/सर्विलांस और थाना लालगंज के ज्वाइंट आपरेशन में पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया
1 min readथाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले 02 अभियुक्तों को एसओजी/सर्विलांस और थाना लालगंज के ज्वाइंट आपरेशन में पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया
रायबरेली
जनपद में अनंतराम सोनी निवासी गल्ला मण्डी निकट देना बैंक कस्बा लालगंज रायबरेली द्वारा तहरीर देक बताया कि उसकी सर्राफा की दुकान सर्राफा मण्ड़ी निकट रक्षकेश्वर मन्दिर के पास है जिसे वह बंद करके एक बैग में सोने के जेवरात व एक बैग में चांदी के जेवरात थे, को लेकर अपने घर को जा रहा था। तभी रास्ते में मण्डी मोड के पास समय लगभग 19.25 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यकियों द्वारा असलहा दिखाकर जेवरात का एक बैग छीनकर भाग गये तथा दूसरा बैग वहीं घटनास्थल पर गिर गया। प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा भी सर्विलांस एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-600/2023 धारा-392 भादवि (बनाम 03 व्यक्ति नामपता अज्ञात) अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु 05 पुलिस टीमों का गठन कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.11.2023 को एसओजी/सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. इमरान उर्फ बाबू अल्टर पुत्र आशिक अली निवासी कस्वा व थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर 2.पम्मू सोनी पुत्र अम्बिका प्रसाद सोनी निवासी ग्राम असवां थाना थरियाव जनपद फतेहपुर हालपता बाबा का पुरवा , बाइपास रोड लालगंज रायबरेली को थाना क्षेत्र के सातनपुर ओवरब्रिज के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है।* जिनके कब्जे से कुल-1100 ग्राम सोना, 01अदद अपाचे मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त, 01 अदद तमन्चा व 02 अदद खोखा तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने और भागने के लिए पुलिस टीम पर फायर किया गया था जिसकी जबावी कार्यवाही/आत्मरर्क्षाथ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त इमरान उर्फ बाबू के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। पुलिस टीम का कोई भी सदस्य घायल नही हुआ है।
• पकड़े गये अपराधी इमरान उर्फ बाबू अल्टर उपरोक्त को मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी है जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है।
• पकड़ा गया अपराधी इमरान उर्फ बाबू अल्टर उपरोक्त एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है।
• पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1100 ग्राम सोना, 01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), 01 अदद तमन्चा व 02 अदद खोखा तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ है।
शुभम तिवारी ब्यूरो