आशुतोष त्रिपाठी लगातार तीसरी बार मंडल चित्रकूट के मांडलिक मंत्री निर्वाचित हुए
1 min readआशुतोष त्रिपाठी लगातार तीसरी बार मंडल चित्रकूटधाम के मांडलिक मंत्री निर्वाचित हुए
शिक्षकों ने दी बधाई
लखनऊ-
दिनांक 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन संस्था उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय निर्वाचन शिक्षक भवन रिसालदार पार्क लखनऊ में संपन्न हुआ,जिसमे प्रदेश की बागडोर लगातार चौथी बार डा. दिनेश चंद्र शर्मा को सौंपी गई।वही मंडल चित्रकूटधाम के लगभग सोलह हजार से अधिक शिक्षको का नेतृत्व लगातार तीसरी बार बांदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी को सौंपी गई।मंडल चित्रकूट धाम के मांडलिक मंत्री के रूप में आशुतोष त्रिपाठी शिक्षकों के मध्य न केवल लोकप्रिय हैं अपितु शिक्षकों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाते हुए समाधान हेतु सदैव सतत संघर्षरत रहते है।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703