संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी का फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला शव
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
सराय धनेठी मे घर के अंदर लगभग 14 वर्षीय किशोरी का फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला शव_
कुमारगंज अयोध्या
आपको बता दूं आज 21 नवंबर को कोमल पुत्री राम औसान निवासी ग्राम सराय धनेठी पूरे बढ़ईन पोस्ट अंजरौली जिला अयोध्या की रहने वाली है बताया गया की राम अवसान औसान के पास तीन पुत्री व दो पुत्र हैं बड़ी पुत्री मृतका है जिसमेंआज कोमल नाम की पुत्री ने परिवार के साथ खाना खाकर रात में सो गई थी रात में उठी और अपने कमरे में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर लिया सुबह होने पर जब वह नहीं उठी तब उसकी मां उसे आवाज देने लगी बार-बार आवाज देने पर जब कमरा अंदर से नहीं खुला तब सब लोग घबरा गए परिवार वालों ने गांव के प्रधान व अन्य सम्मानित लोगों को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे सभी लोग दरवाजे को तोड़ने को कहा दरवाजा टूटने के बाद देखा गया कि बच्ची का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था सूचना पाकर पहुंची थाना कुमारगंज की पुलिस प्रशासन उप निरीक्षकअभिषेक सिंह कांस्टेबल राहुल सिंह महिला कांस्टेबल फरीन मौके पर पहुंच कर वहां का जायजा लिया और पूछताछ करने लगे तब पता लगा कि यह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी बीमारी से तंग आ जाने के बाद उसने ऐसा कदम आज रात को उठा लिया पुलिस द्वारा जब पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तब वहां के लोगों ने कहां की हम बच्ची का पोस्टमार्टम करना नहीं चाहते हैं क्योंकि मृतका के मृत्यु के संबंध मे किसी प्रकार की कोई शंका किसी भी परिवरीजन व ग्रामवासी को नहीं है।और हम सभी ग्रामवासी बिना किसी आपत्ती के सभी ग्रामवासी के सर्व सम्मति से पंचायत नामा लिखकर अंतिम संस्कार करने का निर्णय ले रहे हैं।