सड़क दुर्घटना में घायल विमल के ऑपरेशन को₹1 लाख की सहायता राशि देंगे हरिओम तिवारी
1 min readसोहावल अयोध्या
जनपद में सड़क दुर्घटना का शिकार होकर कोमा में चले गए बीकापुर निवासी विमल कुमार मिश्रा के ऑपरेशन में सहयोग करने को ₹1 लाख की नगद सहायता राशि जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्यमी हरिओम तिवारी करेंगे गायत्व्य हो कि वार्ड नंबर 11 के तेंदुआ माफी निवासी विमल मिश्रा की एक मार्ग दुर्घटना के चलते वह कोमा में चले गए i धन भाव के चलतेउनके इलाज मैं समस्याएं आ रही हैं डॉक्टर ने उनके इलाज को ऑपरेशन की सलाह दी है, धन भाव से जूझ रहे विमल के ऑपरेशन की बात टाउन एरिया के अध्यक्ष राकेश पांडे राणा के जरिए जब हरिओम तिवारी को लगी तो उन्होंने उनसे कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए , उन्होंने पांडे को बताया हम इलाज में ₹100000 की सहायता देंगे, ज्ञात हो की हरिओम तिवारी इस समय दुबई में है वहां उन्होंने एक नई फैक्ट्री डाली हैi उसी की देखरेख में गए हैं i 25 तारीख को वह लखनऊ लौटेंगे तभी पीड़ित परिवार से मिलकर वह सहायता राशि भेंट करेंगे उनके इस घोषणा से क्षेत्र वासियों ने हर्ष प्रकट किया है।