निर्जला एजुकेशन कंप्यूटर सेन्टर के 500k Subscriber होने पर एमडी अनमोल शुक्ला ने बच्चो के साथ धूम धाम से काटा केक
1 min readनिर्जला एजुकेशन कंप्यूटर सेन्टर के 500k Subscriber होने पर एमडी अनमोल शुक्ला ने बच्चो के साथ धूम धाम से काटा केक
500K Subscribers होने पर राष्ट्रीय प्रसार टीवी जर्नलिस्ट जिला मुख्य पत्रकार ने पहुंचकर प्रेषित की बधाई एवं शुभकामनाएं
अयोध्या
जिले के सबसे प्रतिष्ठित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर NSEC निर्जला शुक्ला एजुकेशन सेंटर प्रकाश लॉन के सामने राय बरेली रोड नाका बाईपास ( फैजाबाद ) अयोध्या में अपने यूट्यूब चैनल निर्जला एजुकेशन में 500K सब्सक्राइबर पूरे होने पर कोचिंग के एमडी अनमोल शुक्ला द्वारा बच्चो के साथ धूम धाम से केक काटकर खुशियां मनाई गई । वही इसी के साथ कंप्यूटर कोचिंग के मुखिया एमडी अनमोल शुक्ला ने अपने सब्सक्राइबर्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास बच्चो के चेहरे पर खुशियां ला रहा है आज जो बच्चे पैसे के आभाव में या अन्य कारणो से कोचिंग सेन्टर नही जा पाते हैं ऐसे बच्चो को हम यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से मुफ्त में शिक्षाएं दे रहे हैं। जिस प्रकार से बच्चो का सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्यार और सहयोग मिल रहा है वो काफी प्रशंसनीय है हम चाहते हैं कि हमारे देश के बच्चे आत्म निर्भर बने और समाज में अपना नाम रोशन करे। हम अपनी कंप्यूटर कोचिंग में कम्प्यूटर शिक्षा देने वाले शिक्षकों से कहते हैं कि अगर बच्चो को एक बार में समझ नही आता है तो बच्चो को दस बार बताओ ताकि उनको अच्छे से समझ आ सके जिससे कि बच्चो का मानसिक विकास हो सके। आपको हम बता दे कि ये कंप्यूटर शिक्षण संस्थान को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है निर्जला शुक्ला एजुकेशन सेंटर की उत्तर प्रदेश में 14 से अधिक शिक्षण संस्थान की ब्रांच संचालित है जिसमे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के बच्चे उच्च शिक्षा पाते है। इस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में ADCA, DCA, CCC,Tally With GST, O Level, DTP, DOM, CCA, CCB आदि की क्लासेज संचालित होती है खास बात ये है कि इस संस्था में कंप्यूटर की शिक्षाएं ले रहे है बच्चो को प्लेसमेंट की 100% गारंटी भी लेते है । इस मौके पर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के एमडी अनमोल शुक्ला, राष्ट्रीय प्रसार टीवी जर्नलिस्ट जिला मुख्य पत्रकार अमर चन्द्र यादव, आकांक्षा पटेल, हिना साहू, सचिन यादव , कल्पना सिंह, आकांक्षा पटेल, विपिन वर्मा, आनंद मिश्रा, रीतु, रितेश जयसवाल, विशाल यादव प्रतीक तिवारी, राहुल यादव, सोनू निगम, सुनील , निजामुद्दीन खान, अभय यादव, नंद किशोर, अखिलेश यादव मनीष कुमार, शिवम गुप्ता, मनीष कुमार , राहुल गोस्वामी, श्रवण कुमार, हरिकेश यादव,
अकांक्षा पटेल, प्रिया, श्रेया, आस्था आदि लोग उपस्थित रहे ।
अकांक्षा पटेल, प्रिया, श्रेया, आस्था आदि लोग उपस्थित रहे ।