डीएम को पत्र भेजकर डीएपी उपलब्ध कराने की हुई मांग
1 min readडीएम को पत्र भेजकर डीएपी उपलब्ध कराने की हुई मांग
उर्वरक विक्रेताओं द्वारा डीएपी के साथ अन्य उर्वरक एवं बीज लेने के लिए किसानों को किया जा रहा मजबूर।
कर्नलगंज, गोण्डा।
स्थानीय तहसील के अन्तर्गत परसपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डी०एन० सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर किसानों के गेहूं की बुआई के लिए तत्काल प्रभाव से साधन सहकारी समितियों व इफको सेवा केन्द्रों पर डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस समय गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इफको सेवा केन्द्रों सहित साधन सहकारी समितियों में डीएपी उपलब्ध नहीं है। वहीं प्राइवेट दुकानों से किसानों को मजबूरन डीएपी खरीदनी पड़ रही है। उर्वरक विक्रेताओं द्वारा डीएपी के साथ अन्य उर्वरक एवं बीज लेने के लिए किसानों को बाध्य किया जा रहा हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डीएन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से साधन सहकारी समितियों व इफको सेवा केन्द्रों पर डीएपी उपलब्ध कराने की मांग किया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि अगर इफको सेवा केन्द्रों पर व समितियों पर डीएपी उपलब्ध हो जाती है तो किसानों को अधिक दामों पर बाजार से डीएपी खरीदनी नहीं पड़ेगी।