साइबर सेल गोण्डा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से 40,100/- फ्रॉड गई धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान
1 min readगोंडा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन मे साइबर सेल गोण्डा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से 40,100/- फ्रॉड गई धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गोण्डा पुलिस को ह्रदय से दिया धन्यवाद-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने जनपदीय साइबर सेल व थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक करने तथा साइबर फ्राॅड से पीड़ित अभियुक्तों के प्रार्थना पत्रों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्राॅड से पीड़ित राधेश्याम तिवारी नि0 ग्राम सिसई बहलोल थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा जो ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर फ्रॉड कॉल पर पैसा ट्रांसफर कर दिए थे कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाँच के पश्चात सम्बंधित बैंक/नोडल से समन्वय स्थापित कर आज दिनांक 17.11.2023 को राधेश्याम तिवारी की साइबर फ्रॉड की गई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक राधेश्याम को धनराशि 40,100/- वापस मिल जाने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं साइबर सेल टीम जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर सेल टीम-
- प्रभारी साइबर सेल शादाब आलम
- का0 हरिओम टण्डन
- का0 मनीष कुशवाहा
- का0 राजेन्द्र कुमार
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण